Jharkhand

आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

thunderstorms

लातेहार, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) ।जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के सेरेगड़ा गांव में मंगलवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान उपेंद्र उरांव (24)की मौत हो गयी ।

मिली जानकारी के अनुसार सेरेगड़ा गांव निवासी किसान उपेंद्र उरांव अपने खेत में काम कर रहा था ।इसी दौरान तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए उपेंद्र एक पेड़ के नीचे जा छुपा ।जहां तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया ।

जहां डॉक्टर सुरेंद्र कुमार द्वारा जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया । उपेंद्र उरांव के परिजनों ने बताया कि उपेंद्र घर का इकलौता कमाउ सदस्य था। इसकी मौत से पूरे परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा।

इधर अंचल अधिकारी के द्वारा बताया गया कि वज्रपात की चपेट में आने से मौत होने पर पीड़ित के परिजनों को आपदा प्रबंधन के तहत 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। इसके लिए परिजनों को मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ अंचल कार्यालय में आवेदन देना होता है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार

Most Popular

To Top