
फिरोजाबाद, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार को खेत में पानी लगाने के लिए गए किसान को बिजली की केबल से करंट लग गया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से झुलस गया। आनन फानन में परिवारीजन उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव चितावली निवासी किसान बदन सिंह पुत्र लालाराम खेती कर परिवार का भरण पोषण करते थे। परिजनों ने बताया कि बुधवार को वह खेत में पानी लगाने के लिए गए थे जहां पड़ोसी के खेत में एक केबल डली हुई थी। जिसमें कट लगा हुआ था। पानी लगाते समय उन्हें उसी केबल से करंट लग गया। इसके बाद वह गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंचे और तत्काल उन्हें अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
इंस्पेक्टर अनुज कुमार का कहना है कि करंट लगने से किसान की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
