Uttar Pradesh

मधुमक्खियों के हमले से किसान की मौत

मृतक की फाइल फोटो

महोबा, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में खेत पर कृषि कार्य कर रहे किसान की मधुमक्खियों के हमले में दर्दनाक मौत हो गई है तो वहीं तीन अन्य घायल हो गए हैं। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।

श्री नगर थाना क्षेत्र के पवा गांव निवासी देवेंद्र ने बताया कि उसका पारिवारिक चाचा सुभाष राजपूत (35) पुत्र धनाराम राजपूत गांव के साथियों के साथ खेत पर उर्द की फसल की हार्वेस्टर से कटाई करा रहा था। इसी दौरान हार्वेस्टर पेड़ के नीचे से गुजरा तो उसके धुएं से पेड़ पर छत्ता लगाए मधुमक्खियां अचानक हमलावर हो गईं और देखते ही देखते खेत में मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई।मधुमक्खियों को आक्रामक देख वहां काम कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई। इस दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने किसान सुभाष को अपनी गिरफ्त में ले लिया जबकि गांव के ही राजकुमार (45), संतोष (38)और बृजेंद्र(36) भागने में सफल हो गए। जिससे उनकी जान बच सकी है। मधुमक्खियों की आक्रामकता शांत होने पर परिजनों ने किसान को अचेत अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी जयचंद्र ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी

Most Popular

To Top