Uttar Pradesh

रोटावेटर से कटकर किसान की मौत

फर्रुखाबाद, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । थाना राजेपुर क्षेत्र में शुक्रवार की शाम रोटावेटर से जुताई कर रहे किसान की कट कर मौत हो गई।

थाना क्षेत्र के ग्राम अम्बरपुर निवासी अर्पित (30) रोटावेटर से अपने खेत की जुताई कर रहा था। उसी समय रोटावेटर में उसका कपड़ा फंस गया। जिसे अर्पित निकालने लगा। उसी दौरान वह रोटावेटर में फंस कर बुरी तरह घायल हो गया। गम्भीर अवस्था मे उसे सीएचसी राजेपुर ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवा किसान के मरने की खबर पर भारी संख्या में किसान उसके घर पहुंच गए।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एएसपी संजय सिंह ने बताया कि रोटावेटर में दब कर मरे किसान का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar