Uttrakhand

किसान क्रेडिट कार्ड से मिलेगा 1.60 लाख तक का लाभ

पौड़ी गढ़वाल, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । पशुपालकों के लिये किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन) योजना चलायी जा रही है, जो कि केंद्र पोषित योजना है। इस योजना के अंतर्गत पशुपालक पशुपालन से संबंधित दैनिक कार्यों के लिये व्यय कर सकते हैं।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विशाल शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि योजना के तहत पशुपालकों को अधिकतम 1 लाख 60 तक की राशि उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने समस्त पशुपालकों से अपील कि है कि वे किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन) के लिये अपने निकटतम राजकीय पशु चिकित्सालय या बैंक से संपर्क करें। साथ ही उन्होंने बताया कि कार्ड बनवाकर वे अपनी सुविधा अनुसार राशि का उपयोग कर सकते हैं।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि अक्सर पशुपालकों के बीच यह भ्रांति रहती है कि कार्ड बनते ही पूरी राशि पर ब्याज देना पड़ता है, जबकि केवल उतनी ही राशि पर ब्याज देना होगा, जितनी राशि का उपयोग किया जाएगा। अर्थात, यदि कोई पशुपालक केवल कुछ हजार रुपये ही निकालता है तो उसे उसी पर ब्याज देना होगा।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top