सोनीपत, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । गोहाना क्षेत्र के गांव मदीना में एक किसान की डंडों से पीट-पीटकर
हत्या कर दी गई। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले में गंभीरता
दिखाते हुए चार जांच टीमें गठित की हैं। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका
जताई जा रही है।
घटना रविवार रात की है, जब गांव मदीना निवासी
45 वर्षीय किसान नरेंद्र अपने घर के बाहर चारपाई पर बैठे थे। तभी सफेद रंग की बोलेरो
गाड़ी से कुछ युवक उतरे और उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने कहा आज इसे छोड़ना नहीं
है। नरेंद्र जान बचाने के लिए भागा, लेकिन हमलावरों ने गांव की गली में घेरकर डंडों
से उसकी बेरहमी से पिटाई की।
चीख-पुकार सुनकर पत्नी प्रीति और पड़ोसी उसे बचाने पहुंचे,
लेकिन हमलावर फरार हो गए। गंभीर हालत में नरेंद्र को पीजीआई रोहतक ले जाया गया, जहां
उपचार के दौरान सोमवार को उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना बरोदा पुलिस प्रभारी महिपाल अपनी
टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। प्रीति की शिकायत पर हत्या
का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, फिलहाल परिजनों ने किसी पर संदेह नहीं
जताया है, लेकिन पुरानी रंजिश की आशंका को आधार बनाकर चार टीमें आरोपियों की पहचान
और गिरफ्तारी में जुटी हैं। इस निर्मम हत्या से गांव के लोगों में भय का माहौल है और
प्रशासन से शीघ्र न्याय की अपेक्षा जताई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
