Chhattisgarh

कोरबा : समर्थन मूल्य बढ़ने से खुश हुए किसान बैदूराम, इस साल भी करेंगे 250 क्विंटल धान की बिक्री

कोरबा : समर्थन मूल्य बढ़ने से खुश हुए किसान बैदूराम, इस साल भी करेंगे 250 क्विंटल धान की बिक्री

कोरबा, 16 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कोरबा जिला के ग्राम भैंसमा निवासी किसान बैदूराम ने बताया कि, उन्होंने पिछले वर्ष ढाई सौ क्विंटल धान की बिक्री की थी और इस वर्ष भी वे ग्राम भैंसमा स्थित सोसायटी में लगभग 250 क्विंटल धान बेचने जा रहे हैं। किसान बैदूराम ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा किसानों के हित में 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य निर्धारित करना एक बड़ा और सराहनीय निर्णय है। इस फैसले से क्षेत्र के सभी किसान उत्साहित और प्रसन्न हैं। उन्होंने बताया कि उनका परिवार बड़ा है और धान विक्रय से प्राप्त राशि का उपयोग वह घर के आवश्यक सामान खरीदने और परिवार की जरूरतों को पूरा करने में करते हैं। इस वर्ष अच्छी बारिश होने से फसल भी अच्छी हुई है, जिससे किसानों में उत्साह और अधिक बढ़ गया है।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी