Punjab

फरीदकोट के डीएसपी राजनपाल भ्रष्‍टाचार के मामले में गिरफ्तार

चंडीगढ़, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार के एक मामले में कार्रवाई करते हुए फरीदकोट के डीएसपी क्राइम अगेंस्ट वूमेन राजनपाल को गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने अपने खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत रद्द करने के लिए एक लाख की रिश्वत देने की कोशिश भी की।

पुलिस के अनुसार जब डीएसपी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत हुई थी, तब उस शिकायत को सेटल करवाने की कोशिश भी की थी। इसके लिए उन्होंने एक लाख रुपये की रिश्वत ऑफर की थी। पुलिस ने डीएसपी के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी कानून के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया है। वहीं, विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top