Haryana

फरीदाबाद : युवक की पीट-पीटकर हत्या, मामला दर्ज

मृतक की पत्नी और परिजन

फरीदाबाद, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । सेक्टर 10 स्थित राजस्थान सेवा सदन के बाहर 27 साल के युवक का शव मिला है। मृतक के परिजनों का कहना है कि सिक्योरिटी गार्ड ने युवक की डंडे से पीट-पीट कर हत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के के सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। सेक्टर 11 थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-10 की रोड़ पर एक शव के पड़े होने की सूचना मिली । मृतक का नाम विकास है और उम्र 27 साल है। विकास सेक्टर 81 का रहने वाला था, विकास की पत्नी पत्नी मायके गई हुई थी। विकास की दो बेटियां भी है। पुलिस की जांच में पचा चला है कि विकास कल रात को अपने पिता भरतपाल से मिलने के लिए सेक्टर 10 में बने राजस्थान सेवा सदन आया था। यहां पर विकास के पिता भरतपाल सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते है। विकास जब यहां पर आया तो उसने शराब पी हुई थी। विकास के पिता भरतपाल ने बताया कि रात को वह अंदर सौ रहा था। सुबह दूसरे सिक्योरिटी गार्ड ने उसको बताया कि बाहर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। जब उसने नजदीक जाकर देखा तो पता चला कि वह उसके बेटे का शव है। उसने बताया कि पहले भी कई बार वह उसके पास सोने के लिए रात के समय आ जाता था। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट के कुछ निशान मिले है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच में जो भी सामने आयेगा उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top