Haryana

फरीदाबाद : हर वार्ड में खुलेगा आधार केंद्र, ज्यादा फीस मांगी तो होगी कार्रवाई : विक्रम सिंह

जिला प्रशासन ने जारी की 64 नए सक्रिय आधार सेंटरों की सूची

फरीदाबाद, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में प्रशासन ने 64 नए सक्रिय आधार सेंटर की सूची जारी कर दी है। प्रशासन जल्द ही नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में आधार सेंटर खोलने की तैयारी कर रही है। ऐसा करने से लोगों को घर के नजदीक ही सुविधा मिल पाएगी। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि शहर में लोगों को आधार से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए नए आधार केन्द्र स्थापित किए गए हैं। जिसके बाद शहर में 64 सक्रिय आधार सेंटर हो गए हैं। इन सेंटर पर सरकारी फीस के हिसाब से आधार से जुड़ी समस्याओं को दूर किया जाएगा और नए आधार बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आगे कुछ समय में निगम के हर वार्ड में आधार सेंटर स्थापित किए जाएगा। ताकि लोग अपने वार्ड में ही आधार सेवा का लाभ ले सकें। इसके अलावा, 0-5 वर्ष के बच्चों के नामांकन हेतु आधार सेवा वर्तमान में 20 अस्पतालों में उपलब्ध है। प्रशासन का लक्ष्य है कि यह सुविधा शीघ्र ही फरीदाबाद जिले के लगभग सभी अस्पतालों में उपलब्ध हो, ताकि नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें। डीसी ने कहा कि अगर कोई भी इन आधार सेंटर पर तय की गई फीस से ज्यादा पैसे मांगता है, तो वह उसकी शिकायत संबधित विभागीय अधिकारी को दें। प्रशासन के द्वारा ज्यादा फीस मांगने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top