फरीदाबाद, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना छांयसा क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहित महिला ने अपने पति पर उसका अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार 19 साल की विवाहिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि कई साल पहले उसकी शादी गांव घाघोट जिला पलवल के रहने वाले राहुल के साथ हुई है। उसके पति ने उसकी अश्लील वीडियो बना रखी है और उसको सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। विवाहिता ने यह भी आरोप लगाया है कि पति जब उनके साथ होता है तो वह अपने दोस्तों को वीडियो कॉल करके अश्लील वीडियो दिखाता है। विवाहिता ने बताया कि शादी के बाद से उनका पति राहुल , जेठ राहिल और ससुर कल्लू दहेज कम लाने के लिए प्रताडि़त करते हैं। उसका जेठ उसके साथ कई बार गलत काम करने की कोशिश भी कर चुका है। विरोध करने पर पति उसकी वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा है। थाना छांयसा पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर पति राहुल , जेठ राहिल और ससुर कल्लू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच अधिकारी राजेश ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
