फरीदाबाद, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर में दो सांडों की लड़ाई में दो बाइक सवार युवक चपेट में आ गए। जिनमें से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल युवक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के प्रतापगढ़ पार्ट 2 का रहने वाला बबलू अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर रविवार की शाम को करीब 6 बजे किसी काम से बाजार जा रहा था। जब वह रामनगर में मेट्रो फ्लैट के पास पहुंचा तो वहां पर पहले से आपस में लड़ रहे दो सांडों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है, दो सांड़ आपस मे पहले से लड़ रहे हैं। तभी बाइक पर बबलू अपने दोस्त के साथ वहां से गुजर रहा है। बाइक को बबलू का दोस्त चला रहा है और बबलू पीछे बैठा हुआ है। बबलू और उसका दोस्त सांडों को आपस में लड़ते देख पहले रूक जाते हैं, लेकिन जब लड़ते हुए सांड उनकी तरफ आने लगते हैं तो वह बाइक को साइड में मोडऩे की कोशिश करते हैं, लेकिन जब तक बाइक को मोड़ पाते, उससे पहले ही सांड उनके पास लड़ते हुए आ जाते हैं। जिनमें से एक एक सांड बाइक को टक्कर मार गिरा देता है। इस टक्कर में बबूल के पेट और सिर में चोट आई है। बाइक गिरने के बाद सांड वहा से आगे निकल जाते हैं। इसी दौरान उसका दोस्त बबलू को उठाने की कोशिश करता है। लेकिन चोटिल होने के कारण वह उठ नहीं पाता है। इसी दौरान एक साइकिल पर सवार बच्चा सडक़ पर दौड़ते हुए सांडों की चपेट में आने से मुश्किल से बचता है। सांड़ को पीछे पड़ता देख बच्चा साइकल को छोडक़र भागकर अपनी जान बचाता है। बच्चा साइकिल से अपने घर जा रहा था। बच्चा वक्त रहते साइकिल छोडक़र भाग जाता है। जिस कारण बच्चा चोटिल होने से बच जाता है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
