Haryana

फरीदाबाद : एसपीओ ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, हुई मौत

मृतक एसपीओ का फाइल फोटो

फरीदाबाद, 18 जून (Udaipur Kiran) । मोहना गांव के रहने वाले पुलिस के एसपीओ(स्पेशल पुलिस ऑफिसर) ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मोहना गांव का विक्रम सेवानिवृत्त फौजी था। वह हरियाणा पुलिस में एसपीओ भर्ती था और फिलहाल अमरपुर पुलिस चौकी पलवल में तैनात था। बीती देर रात उसने अपने घर के सामने कार में बैठकर लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी में गोली मार ली। इसके बाद उसे गंभीर रूप से सेक्टर-आठ सर्वोदय अस्पताल लेकर गए। अस्पताल के डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बारे में थाना छांयसा पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने अपनी कार्रवाई करके मृत को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। मृतक का को पोस्टमार्टम करा दिया। थाना प्रभारी सुरेश कुमार कहना कि मृतक के स्वजन ने बताया है कि वह आए दिन इस तरह रिवाल्वर से गोली मारने का शराब पीकर नाटक करता था और उसने नाटक को हकीकत में बदल दिया। पुलिस ने अपनी कार्रवाई करके मृत को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। मृतक का पोस्टमार्टम करा दिया। थाना प्रभारी सुरेश कुमार कहना कि मृतक के स्वजन ने बताया है कि वह आए दिन शराब पीकर इस तरह रिवाल्वर से गोली मारने का नाटक करता था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top