Haryana

फरीदाबाद : सात दोस्तों ने युवक को अगवा कर पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा

फरीदाबाद, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । सेक्टर-सात-आठ के चौक से 13 जुलाई की रात को दोस्तों द्वारा कार में अगवा कर युवक को ऊंचा गांव ले जाकर बुरी तरह डंडों और पाइप से पीटने की घटना में घायल ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में सात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पांच आरोपितों को दबोच लेने का दावा किया है। प्रेम नगर की रहने वाली रेनू ने थाना सेक्टर-आठ पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा आकाश पटेल सेक्टर-छह स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। वह 12 जुलाई को ड्यूटी गया था। जब वह आधी रात के बाद डेढ़ बजे अपनी ड्यूटी समाप्त करके घर लौट रहा था तो वह सेक्टर-सात-आठ के चौक पर पड़ों के नीचे खड़ा था। तभी कार में आकाश के साथ पढऩे वाले दोस्त साहिल, जाहुल खान, आरिफ खान, अल्ताफ, सूरज, विकास, सोहिल आ गए और उन्होंने उससे कार में बैठने के लिए कहा। वह उनके कहने पर कार में बैठ गया। वह उसे ऊंचा गांव की तरफ ले गए। वहां पर उन्होंने जान से मारने की नीयत से उसे सडक़ पर गिराकर मारा। पुरानी रंजिश को लेकर हमलावरों ने डंडा और लोहे के पाइप से उसकी जांघ, छाती, पेट, हाथ पर गंभीर चोट मारी। इतना ही नहीं हमलावरों ने उसकी पीटते हुए की वीडियो भी बनाई। किसी ने उसे सेक्टर-10 के संजीवनी अस्पताल में भर्ती करा दिया। अस्पताल से उन्हें मोबाइल पर आकाश पटेल के दाखिल होने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद वह उसे बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल ले गए। अस्पताल के डाक्टरों ने उसे बादशाह खान अस्पताल भेज दिया। बादशाह खान अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे गंभीर अवस्था में सफदरजंग के लिए रैफर कर दिया। सफदरजंग अस्पताल के प्रबंधन ने आक्सीजन न होने के कारण उसे अस्पताल से बाहर निकाल दिया। वह उसे गंभीर अवस्था में एनआईटी स्थित पराग अस्पताल ले आए। जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सभी हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। बल्लभगढ़ एसीपी महेश कुमार श्योराण का कहना है कि उन्होंने पांच हमलावरों को दबोच लिया। अन्य को भी शाम तक दबोच लिया जाएगा। फिलहाल बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top