फरीदाबाद, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । नीलम बाटा रोड़ पर थाना कोतवाली पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर 60 साल के बुजुर्ग और 30 साल की महिला को पकड़ा है। महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है। पति का आरोप है कि शख्स उसकी पत्नी का धर्मांतरण कराना चाहता था। कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इसको लेकर नूंह हिंसा के आरोपी व गोरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी ने भी वीडियो जारी किया है। कोतवाली थाना पुलिस को सरूरपुर मुजेसर गांव के रहने वाले सतेन्द्र सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया है कि तीन साल पहले उनकी शादी हुई थी। वह डिलवरी बॉय का काम करता है। पिछले कुछ समय से उसकी पत्नी को चांद मोहम्मद नाम 60 साल के बुजुर्ग ने अपने जाल में उसको फंसाया हुआ था। 14 अगस्त को उसकी पत्नी घर से गायब हो गई। जिसको उसने काफी तलाश किया लेकिन उसका कही पता नही चला। 26 अगस्त की रात को उसको जानकारी मिली की उसकी पत्नी को चांद मोहम्मद होटल में लेकर आया है और उससे शादी करने वाला है। जिसके बाद उन्होंने थाना कोतवाली पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने उसके साथ मौके पर छापेमारी की और दोनों को होटल के कमरे से पकड़ लिया। सतेन्द्र का आरोप है कि चांद मोहम्मद की पहले ही तीन शादियां हो चुकी है। उसकी बीवी को बहलाकर वह चौथी शादी करना चाहता था। उसने बताया कि चांद मोहम्मद स्क्रैप का व्यापारी है। जीवन नगर में उसने एक गोदाम बनाया हुआ है। उसने पैसे का लालच देकर मेरी पत्नी को फंसाया था और शादी करके उसका धर्मांतरण कराना चाहता था। चांद मोहम्मद उसको कॉल पर जान से मारने की धमकी देता था। नूंह हिंसा के आरोपी व गोरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी ने वीडियो जारी किया है। जिसमें उसने कहा है कि पीडि़त पति उसके पास मदद मांगने आया था जिसके बाद हमने कानून के तहत पुलिस की मदद से चांद मोहम्मद औक उसकी पत्नी को पकड़ा है। बिट्टू बजरंगी का आरोप है पैसे के बल पर ये हमारी बहन-बेटियों को बरगलाने का काम कर रहा था। थाना कोतवाली पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। थाना इंचार्ज ने बताया कि पति की शिकायत पर पुलिस ने होटल मे छापेमारी की थी। जहां से महिला और चांद मोहम्मद को थाने में लेकर आई थी। महिला चांद मोहम्मद के पास काम करती है और पिछले 3 महीने से अपने पति से अलग रह रही है। महिला चांद मोहम्मद को खाना देने के लिए गई थी। पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया है। महिला की पहले भी शादी हो चुकी है जिससे 2 बच्चे है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
