फरीदाबाद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई किए जा रही है। इसी कड़ी में साइबर थानों की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस सप्ताह 34 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार 41 लाख पांच हजार पांच सौ रुपए बरामद किये हैं। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार काे बताया कि 16 से 22 अगस्त तक फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम ने नौ मुकदमों में कार्रवाही करते हुए 34 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान साइबर थाना की टीमों ने 41 लाख 5 हजार 500 रू बरामद किये हैं तथा 328 शिकायतों का निस्तारण कर एक लाख 70 हजार 700 रुपए रिकवर किये हैं, साथ ही दो लाख 8 हजार 867 खातों में फ्रिज कराये हैं। गिरफ्तार आरोपियों में सूरज पंडराम, विनोद, अभिषेक कश्यप, रिंकू, रवि, विकाश, करन, संभव, प्रियांश, राहुल कुमार तिवारी, करन सिंह, अरुण भोसले, आयुष सिलावट, नैमिष राठौर, पवन राठौर, विक्की राठौर, कार्तिक भोसले, अभिषेक मीणा, मोहित गिरी, सौरव, सूरज सिंह राठौर, आदेश, मनोज दुग्गल, मुकेश गर्ग, नाजिम, लक्ष्मण गुर्जर, मुकेश सैनी, आलोक आनंद, अखिल आनंद,अनूप सिंह, गंगा सिंह, कैलाश, मोहम्मद फारुख, धीरज का नाम शामिल है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि आजकल साइबर अपराधी निवेश में मुनाफे का लालच दिखाकर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पहले मुनाफा देकर लालच में लिया जाता है बाद में उनकी जीवन भर की कमाई पूंजी को ठग लिया जाता है, इस प्रकार के मामले बहुत ज्यादा सामने आ रहे हैं। इसलिए सावधान रहें और सोशल मीडिया पर प्राप्त होने वाले निवेश संबंधित किसी भी लिंक को न खोलें।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
