
फरीदाबाद, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । एलआईसी एजेंट बनकर 54 हजार रुपए की ठगी करने के मामले में साइबर थाना एनआईटी पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर-21 डी, फरीदाबाद निवासी महिला ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक कॉल आया, जिसने अपने आप को एलआईसी का एजेंट बताया और किश्त पैंडिग होने की बात कही और कहा कि उसके पति ने उसका नंबर दिया है और किश्त के पांच हजार रुपए भेजने को कहा है। उसने पांच रुपए कथित एजेंट के फोन पर डाल दिए, जिसके कुछ देर बाद अचानक उसके फोन से 49 हजार रुपए कट गये। ऐसे करके उसके साथ कुल 54 हजार रुपए की ठगी हुई। शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है । पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए खालिद निवासी गांव ककराला, डीग, राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आय़ा कि आरोपी खालिद का साथी खाते से जुड़े नम्बर उसको लाकर देता था, जिसके बाद ये उन खातों को ऑपरेट करता और उनसे जुडे लेन देन को देखता था। खालिद जेसीबी चलाने का काम करता है। आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
