Haryana

फरीदाबाद : आठ वर्षीय बच्चे की ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से मौत

मृतक बच्चे का फाइल फोटो

फरीदाबाद, 16 जून (Udaipur Kiran) । डबुआ कालोनी थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर चालक ने आठ साल के बच्चे को टक्कर मार दी। जिससे बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद से चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने ट्रॉली को जब्त करके चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बच्चे का पोस्टमार्टम कराकर शव उनके स्वजन को सौंप दिया।डबुआ कालोनी में रहने वाले अमित कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह निजी फैक्ट्री में काम करते हैं। उनके दो लडक़े हैं। बड़ा बेटा संकल्प 11 साल का और छोटा बेटा सत्यम आठ साल का है। आठ वर्ष का सत्यम अपनी साइकिल में हवा भरवाने जा रहा था शनिवार शाम को तीसरी कक्षा में पढऩे वाला बेटा सत्यम अपनी साइकिल में हवा भरवाने के लिए जा रहा था। बेटे को गंगा राम चौक के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर सत्यम दूर जाकर गिरा। मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर को पकडऩे के लिए शोर मचा दिया। सत्यम को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सोमवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि आए दिन यहां पर ट्रैक्टर ट्रॉली से दुघर्टना होती हैं। डबुआ कॉलोनी थाना प्रभारी महाबीर ने बताया कि आरोपित चालक की तलाश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top