Haryana

फरीदाबाद : चौबीस घंटे बाद भी नहीं निकला पानी, सौ परिवार घरों में रहने को मजबूर

फरीदाबाद, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में शुक्रवार सुबह हुई तेज वर्षा का पानी 24 घंटे बाद भी सेक्टर-52 की 50 गज पॉकेट से नहीं निकल पाया है। इस वजह से शनिवार को जन्माष्टमी के दिन 100 परिवार घरों में कैद हो गए। मंदिर के चारों तरफ जलभराव होने के कारण पूरा रास्ता ब्लॉक हो गया। लोगों का कहना है कि निगम की ओर से सेक्टर के लिए पानी निकालने को लेकर पंपिंग सेट लगा रखा है लेकिन सीवरेज ब्लॉक की वजह से पानी निकासी नहीं हो पा रही। जलभराव की समस्या सीवरेज ब्लाक होने की वजह से आ रही है। एफएमडीए की ओर से सीवर सफाई का काम किया जा रहा है। जिसकी वजह से जगह-जगह रोका लगा दिया गया है। रोका लगाने के कारण आसपास के सेक्टर और कालोनियों में सीवर ओवरफ्लो हो रहा है। ओवरफ्लो की यह समस्या सेक्टर-52 में पिछले तीन माह से बनी हुई है। वर्षा का पानी भी सीवर में नहीं जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दो दिनों से सीवर का पानी घर के सामने जमा हुआ है। नगर निगम जेई और एसडीओ को फोन करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं है। घर से आफिस तक जाना मुश्किल हो गया है। वर्षा के कारण सबसे बुरा हाल सेक्टर-52 की 50 गज पाकेट का होता है। यहां पर दो से तीन दिन वर्षा का पानी जमा रहता है। इस जलभराव के कारण बच्चों का स्कूल तक जाना भी मुश्किल हो जाता है। नगर निगम के कार्यकारी अभियंता सतपाल का कहना है कि सीवरेज ब्लॉक होने की वजह से समस्या सामने आ रही है। सेक्टर-52 की 50 गज पाकेट में दो पंपिंग सेट लगाकर पानी निकालने का आदेश दिया गया है। वहीं, एसडीओ को मौके पर विजिट करने के लिए बोला गया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top