Haryana

फरीदाबाद : वांछित नशा तस्कर को एनसीबी ने राजस्थान से किया गिरफ्तार

गिरफ्तार किया गया आरोपित

फरीदाबाद, 22 जून (Udaipur Kiran) । नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा एनसीबी की फरीदाबाद यूनिट ने राजस्थान से एक अंतरराज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा एनसीबी फरीदाबाद यूनिट के इंचार्ज मनोज सांगवान ने रविवार को बताया कि थाना शहर नूह मे मुकदमा नंबर 277 दिनांक 24 दिसंबर 2024 को दर्ज किया गया था। उपरोक्त मुकदमा मे पहले अंतरराज्यीय नशा तस्कर नावेद पुत्र हामिद को 360 बोतल प्रतिबंधित नशीले कफ सिरप (कोडिन) सहित गिरफ्तार किया था जबकि एक अन्य आरोपी मौके से फरार होने मे कामयाब हुआ था। जिसके संबंध मे पुलिस कई माह से आरोपी की तलाश कर रही थी जो अभी तक काबू मे नहीं आ सका था। इस संबंध में कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद यूनिट के एएसआई अनिल कुमार ने अपनी टीम के साथ मुकदमे के मुख्य और वांछित आरोपी आकिब पुत्र हारुन निवासी गांव हामीराका, थाना शेखपुर अहीर, जिला खैरथल तिजारा, राजस्थान के मकान पर दबिश देकर अंतरराज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी कई वर्षों से अवैध नशीली दवाइयों का कारोबार कर रहा था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को न्यायालय के सम्मुख पेश करके आगामी कार्रवाई की जाएगी और नशे के अवैध कारोबार मे शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top