Haryana

फरीदाबाद: उपायुक्त व एचएसएससी सदस्य ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

जिला उपायुक्त विक्रम सिंह के साथ एचपीएससी के सदस्य भूपेंद्र चौहान निरीक्षण करते हुए

फरीदाबाद, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद उपायुक्त विक्रम सिंह और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेंद्र सिंह ने रविवार को सेक्टर-9 स्थित डीसी माॅडल विद्यालय, सेंट एंथनी विद्यालय और डिवाइन जन विद्यालय में बनाए गए परीक्षा स्थलों का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण हरियाणा राज्य सामान्य पात्रता परीक्षा की तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से किया गया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने परीक्षा स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने प्रवेश द्वार, बैठने की व्यवस्था, जल की उपलब्धता, शौचालयों की सफाई, प्राथमिक उपचार व्यवस्था तथा सुरक्षा प्रबंधों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अभ्यर्थियों को समय पर प्रवेश मिले और किसी को भी कोई असुविधा न हो।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि सभी परीक्षाएं निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हों। उन्होंने परीक्षा स्थल पर नियुक्त कर्मचारियों से बातचीत कर उन्हें पूरी निष्ठा व सजगता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों ने जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की तत्परता से परीक्षा देना सहज और तनावमुक्त हो जाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top