Haryana

फरीदाबाद : डीसी विक्रम सिंह ने किया ई-लाइब्रेरी निर्माण कार्य का निरीक्षण

डीसी विक्रम सिंह ई लाईबे्ररी निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए

डीसी बोले, प्रदेश की पहली ‘स्टेट-ऑफ-द-आर्ट’ ई-लाइब्रेरी फरीदाबाद में बनेगी

फरीदाबाद, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद जिले में प्रदेश की पहली ’स्टेट ऑफ द आर्ट’ ई-लाइब्रेरी का निर्माण तेजी से चल रहा है। यह आधुनिकतम सुविधाओं से सुसज्जित ई-लाइब्रेरी प्रदेश की पहली ऐसी पहल होगी, जिसका लाभ हज़ारों पाठकों और विद्यार्थियों को मिलेगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने आज एचएसआईआईडीसी एवं हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के अधिकारियों के साथ सेक्टर-12 स्थित टाउन पार्क में बनने वाली इस अत्याधुनिक ई-लाइब्रेरी के निर्माण कार्य की तैयारियों का जायजा लिया। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि इस हाईटेक ई-लाइब्रेरी में एयर कंडीशन, हाई स्पीड इंटरनेट, फायर फाइटिंग सिस्टम, सुंदर फर्नीचर से युक्त विस्तृत बैठक क्षेत्र जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह ई-लाइब्रेरी सेक्टर 12 स्थित टाउन पार्क में 10,000 वर्ग फुट पर बनी एचएसवीपी की बिल्डिंग में एचएसआईआईडीसी द्वारा सीएसआर पहल के अंतर्गत करीब 2 करोड़ रुपये से बनाई जाएगी। उसके अलावा भी बाकी अगर कोई और ऐड ऑन करना होगा तो वो भी प्रशासन द्वारा किया जायगा। उन्होंने बताया कि इस भवन में मेजऩाइन फ्लोर, ग्रुप डिस्कशन चेंबर्स, ऑडियो-विजुअल रूम, और आरामदायक सिटिंग एरेंजमेंट जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। विद्यार्थियों के लंबे अध्ययन सत्रों को ध्यान में रखते हुए आरामदायक सीटों पर बैठने की विशेष व्यवस्था भी की गई है। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि यह लाइब्रेरी नए साल से पहले फरीदाबाद की जनता को समर्पित कर दी जाए। इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद हम यहां पर कैंटीन, फुटबॉल ग्राउंड और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी विकसित करेंगे। उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी में लगभग 200 विद्यार्थियों के एक साथ अध्ययन करने की क्षमता होगी। उन्होंने कहा आने वाले महीनों में टाउन पार्क स्थित यह आधुनिक लाइब्रेरी न केवल फरीदाबाद बल्कि पूरे हरियाणा के लिए एक प्रेरणादायक शैक्षणिक मॉडल साबित होगी।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top