Haryana

फरीदाबाद : साइबर ठगों ने किसान के खाते से निकाले सात लाख

फरीदाबाद, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । करनेरा गांव रहने वाले किसान के बैंक खाते से साइबर ठगों ने ऑनलाइन सात लाख 23 हजार 762 रुपये निकाल लिए। अब किसान ने इस बारे में अपराध शाखा में शिकायत की है। किसान आनंद ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी कविता के नाम से एचडीएफसी बैंक में एफडी कराई हुई है। सात जुलाई को एफडी का नवीनीकरण करने के लिए बैंक से कर्मचारी आया था। कर्मचारी ने आनंद को बताया कि उनके खाते से 24 जून को तीन बार में सात लाख 23 हजार 762 रुपये निकाले गए हैं। पहली बार में चार लाख 40 हजार रुपये, दूसरी बार में दो लाख और तीसरी बार 83 हजार 762 रुपये निकाले गए हैं। यह राशि केवल 20 मिनट के अंदर निकाली गई। इस बारे में जब आनंद ने बैंक कार्यालय में जाकर जानकारी ली तो खाते से किसी क्लब के नाम ऑनलाइन सिस्टम से पैसे निकाले गए हैं जबकि इस बारे में आनंद या स्वजन को कोई जानकारी नहीं है। इस घटना की शिकायत क्राइम ब्रांच ओल्ड फरीदाबाद से की है। पुलिस ने आनंद की शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top