Haryana

फरीदाबाद : निगम ने सेक्टरों में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

फरीदाबाद में तोडफ़ोड़ करती जेसीबी।

फरीदाबाद, 16 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नगर निगम की टीम ने शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की है। यह कार्रवाई वाईएमसीए कॉलेज की तरफ जाने वाले सेक्टर-7 और सेक्टर-10 डिवाइडिंग रोड स्थित मार्केट में की गई। मौके पर नगर निगम के एसडीओ हितेश कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया था, जिनकी देखरेख में पूरी कार्यवाही अंजाम दी गई। इस दौरान सेक्टर-8 थाना पुलिस और सेक्टर-7 चौकी पुलिस भी मौके पर मौजूद रही और निगम टीम को पूरा सहयोग दिया। नगर निगम के एसडीओ हितेश कुमार ने बताया कि काफी समय से दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के सामने सामान रखकर और रेहड़ी-खोखे लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा था। दुकानों के बाहर टिनशेड लगाकर ग्राहकों को बैठाने की व्यवस्था की गई थी, जिससे सडक़ का बड़ा हिस्सा घिर गया था और लोगों को निकलने में दिक्कत होती थी। वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ता था। इसको लेकर लगातार स्थानीय लोगों और राहगीरों की शिकायतें मिल रही थीं। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने तोडफ़ोड़ कार्रवाई की है। निगम की टीम ने करीब एक घंटे के दौरान अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान चार दुकानदारों पर नियमों का उल्लंघन करने के चलते पांच-पांच हजार रुपए का चालान भी किया गया। साथ ही सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि आगे से वह सडक़ पर अतिक्रमण न करें, अन्यथा अगली बार उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ हितेश कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि नगर निगम शहर की सडक़ों को जाम से मुक्त कराने के लिए लगातार अभियान चला रहा है। दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि वह अपने व्यापार की सीमा दुकान तक ही रखें और सार्वजनिक स्थानों का अतिक्रमण कर आमजन को परेशानी न दें।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top