
फरीदाबाद में शहरी निकाय मंत्री ने की स्वच्छता अभियान की शुरुआत
फरीदाबाद, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम द्वारा सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ पखवाड़ा अभियान की शुरुआत आज सोमवार को सेक्टर-15 स्थित सामुदायिक भवन में की गई। इस अवसर पर हरियाणा सरकार के स्थानीय शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ राज्य मंत्री राजेश नागर और महापौर प्रवीण जोशी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रही। कार्यक्रम में नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय निवासी, सफाई कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्वच्छता शपथ दिलाई गई और स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। मंत्री विपुल गोयल ने लोगों से अपील की, कि वे अपने आसपास के 100 मीटर के क्षेत्र में साफ-सफाई बनाए रखें और वर्ष में कम से कम 100 घंटे स्वच्छता के कार्यों में लगाए। मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि यह सिर्फ एक सरकारी कार्यक्रम नहीं है, बल्कि हर नागरिक की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि पहले अभियान की शुरुआत पंचकूला से की गई थी और अब इसे प्रदेश के सभी जिलों में लागू किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी, कि मानसून के दौरान जलभराव की समस्या पर भी सरकार गंभीर है, और फरीदाबाद शहर में 75त्न तक सुधार किया जा चुका है। शेष बचे क्षेत्रों में भी तेजी से काम किया जा रहा है। विपुल गोयल ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने का भी काम चल रहा है और आने वाले समय में और बेहतर नतीजे देखने को मिलेंगे। राज्य मंत्री राजेश नागर ने बताया कि आज भारत में स्वच्छता को लेकर जो बड़ा बदलाव आया है, वह बीते 10-11 वर्षों में भाजपा सरकार की नीति और प्रयासों का परिणाम है। अब सडक़ों के किनारे कूड़ा नजर नहीं आता, क्योंकि निगम द्वारा जगह-जगह डंपिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। ग्रेटर फरीदाबाद में भी कूड़ा प्रबंधन को लेकर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं और कचरे को वैज्ञानिक तरीके से निस्तारित किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
