Haryana

फरीदाबाद: गलत स्थान पर उतरी महिला परीक्षार्थी की मदद को आगे आए नायब तहसीलदार

फरीदाबाद एसडीएम अपनी गाड़ी में परीक्षार्थी को छुड़वाते हुए

फरीदाबाद, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । बड़खल तहसील के नायब तहसीलदार यशवंत श्योकंद ने रविवार को एक सराहनीय उदाहरण पेश करते हुए परीक्षा देने आई एक महिला परीक्षार्थी और एक अन्य अभ्यर्थी की मदद की। दरअसल, ये परीक्षार्थी गलती से परीक्षा केंद्र से दूर किसी अन्य स्थान पर उतर गए थे और समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने को लेकर चिंतित थे।

स्थिति की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार यशवंत श्योकंद ने तत्काल मानवीय पहल करते हुए दोनों परीक्षार्थियों को अपनी सरकारी गाड़ी से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया, जिससे वे समय रहते परीक्षा में शामिल हो सके। इस घटना ने प्रशासन की संवेदनशीलता और परीक्षार्थियों के प्रति उनकी जिम्मेदारी को दर्शाया है। परीक्षार्थियों और उनके परिजनों ने नायब तहसीलदार के इस कार्य की सराहना की है। परीक्षार्थियों के प्रति जिला प्रशासन के इस सहयोगात्मक रवैये की शहरभर में प्रशंसा हो रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top