Haryana

फरीदाबाद : सस्ता होम लोन दिलाने के नाम पर ठगी, कॉलर गिरफ्तार

गिरफ्तार किया गया कॉलर

फरीदाबाद, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । सस्ता होम लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने कॉलर को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर 20 निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने होम लोन लेने के लिए गुगल पर बेबसाइट के जरिए कुछ लोगों से संपर्क किया था। परंतू उसे लोन नही मिला। फिर उसे एक अंजान नंबर से कॉल आया जिसने उसे सस्ता होम लोन दिलाने के नाम पर यूपीआई के जरिए एक लाख 87 हजार रुपये ले लिए। जिसके बाद उसे कोई पैसा वापस नही मिला। जिस संबंध में साइबर थाना सैंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए अंकित मिश्रा(28) निवासी आयानगर दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अंकित कॉलर का काम करता था। आरोपी बीकॉम पास है तथा हाल में एक प्राईवेट कंपनी में नोकरी करता है। आरोपी को शुक्रवार अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top