
फरीदाबाद, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । अपराध शाखा सैंट्रल की टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 21.920 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अपराध शाखा सैंट्रल की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए राजकुमार (30) निवासी गांव मलेहाबाद जिला लखनऊ उत्तर प्रदेश हाल इंद्रा कॉम्प्लेक्स, फरीदाबाद को 21.920 किलोग्राम गांजा सहित सेक्टर 17 बाईपास पुल के पास से काबू किया है। जिसके विरुद्ध थाना खेडीपुल फरीदाबाद में एन.डी.पी.एस. की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी 21.920 किलोग्राम गांजा लखनऊ से एक लाख 50 हजार रुपए में खरीद कर लाया था। आरोपी फरीदाबाद में ही एक दवाई की फैक्ट्री में काम करता है। आरोपी को गुरुवार अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
