Chhattisgarh

बलरामपुर : सेवानिवृत्ति पर समारोह में उपनिरीक्षक को दी गई विदाई

सेवानिवृत

बलरामपुर, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस विभाग में लंबे समय तक सेवाएं देने के बाद उप निरीक्षक दिनेश राजवाड़े 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गए। बीते देर शाम उन्हें विदाई समारोह में सम्मानित किया गया।

बलरामपुर पुलिस कार्यालय द्वारा साेमवार की देर शाम विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिला पुलिस कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बेंकर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी ने सेवानिवृत्त उप निरीक्षक को साल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीओपी बलरामपुर मोहम्मद याकूब मेमन सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

ड्यूटी के दौरान उन्होंने विभिन्न दायित्वों का निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी वैभव बेंकर ने कहा कि, दिनेश राजवाड़े का सेवा रिकार्ड उत्कृष्ट रहा है। उन्होंने विभागीय दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया और उनकी कार्यशैली से अन्य कर्मचारियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।

एसपी ने कहा कि, पुलिस सेवा का कार्य केवल अपराधियों के विरुद्ध कारवाई करना अपराधियों कि विरुद्ध को सुरक्षित और अपराध मुक्त वातावरण उपलब्ध कराना भी है, जिसे राजवाड़े ने बखूबी निभाया।

एएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी और एसडीओपी मोहम्मद याकूब मेमन ने भी सेवानिवृत्त उप निरीक्षक को बेहतर स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विदाई समारोह में सेवानिवृत्त उप निरीक्षक के परिवारजन भी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय

Most Popular

To Top