
काेटा, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोटा मंडल में आज रेल सेवा से निवृत्त हुए 22 रेलकर्मियों को मंडल कार्यालय में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक अनिल कालरा की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अंतिम निपटान राशि का भुगतान एनईएफटी माध्यम से किया गया। साथ ही उन्हें स्वर्ण पदक, पेंशन भुगतान आदेश (आई-पास पोर्टल से), मानार्थ पास, परिचय पत्र तथा उदारीकृत चिकित्सा सुविधा कार्ड प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुप्रकाश, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राज कुमार प्रजापति, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक के एस हाडा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोटा मंडल अपने समर्पित कर्मियों की निष्ठा एवं सेवाओं को सदैव गौरव के साथ स्मरण करता रहेगा तथा उनके जीवन के नए चरण के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करता है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
