
पूर्वी चंपारण,05 जुलाई (Udaipur Kiran) ।जिले के रक्सौल स्थित इंटीग्रेडेट चेकपोस्ट(आईसीपी)के सभागार में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम के बीच आईसीपी प्रबंधक प्रवीण कुमार को स्थानांतरण उपरांत भावभीनी विदाई दी गई।
उल्लेखनीय है कि प्रवीण कुमार का स्थानांतरण मणिपुर हुई है।इस अवसर पर नव आगन्तुक आईसीपी प्रबंधक कुमार राजीव रंजन का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसएसबी डीआईजी एस सुब्रमण्यम ,एसएसबी कार्यवाहक कमांडेंट संजय रावत,सहायक कस्टम आयुक्त रामानन्द सिंह मौजूद रहे।
नव पदस्थापित आईसीपी प्रबंधक कुमार राजीव रंजन ने आईसीपी प्रबंधक को अंग वस्त्र ,बुके व मोमेंटो देकर स्वागत किया तथा उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने सबके साथ आपसी समन्वय स्थापित कर पूरी निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक आईसीपी के विकास में अपने दायित्वों का निर्वहन किया। मौके पर आईसीपी कंसल्टेंट प्रभात जाना,श्यामबाबू सिंह,अख्तर सैफी, ध्रुप सिंह,कुन्दन पांडेय,नारायण कुमार,ब्रजेश कुमार,प्रदीप कुमार दास ,प्रकाश कुमार,धनंजय सिंह चंदेल सहित बड़ी संख्या गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
