CRIME

दुष्कर्म के आरोपी समेत फारबिसगंज पुलिस ने तीन नामजद अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अररिया फोटो:फारबिसगंज थाना

अररिया 12 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी समेत दर्ज दो अलग-अलग मामलों में तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

फारबिसगंज थाना पुलिस ने कांड संख्या-282/25 दिनांक-06.06.25 में मामले के आरोपी 25 वर्षीय रविंद्र बहरदार पिता योगानंद बहरदार को घोड़ाघाट वार्ड नंबर-01 से गिरफ्तार किया। छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक राजनंदनी सिंहा एवं सहायक पुलिस अवर निरीक्षक हरेंद्र यादव शामिल रहे।

फारबिसगंज थाना कांड संख्या-353/25 में चोरी के मामले में नामजद अभियुक्त 25 वर्षीय मोहम्मद इकराम पिता मोहम्मद असरफ अंसारी एवं 22 वर्षीय धीरज मंडल पिता गणेश मंडल को आईटीआई के समीप वार्ड नंबर-03 से चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। इस छापामारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक सत्येंद्र गुप्ता एवं पुलिस अवर निरीक्षक शशिधर सिंह शामिल थे।पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया है।जानकारी थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने दी।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top