
अररिया 25 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने मानसून सत्र के दौरान शुक्रवार को विधानसभा में क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण विषयों को उठाते हुए विधानसभा क्षेत्र में तीन स्थानों पर नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण की मांग की।
शून्यकाल के दौरान विधायक ने अम्हारा पंचायत के बाघमारा गांव के गगरा नदी,जोगबनी नगर परिषद के हाजीगंज स्थित परमान नदी पर और मझुआ पंचायत के रानीगंज पोटरी के गोड़राहा धार में दो स्थानों पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण की मांग रखी।वहीं ध्यानाकर्षण के दौरान विधानसभा सहित राज्य के सभी विधानसभा के सरकारी गोचर भूमि का चयन कर उसे अतिक्रमण मुक्त करने की मांग रखी।विधायक श्री केशरी ने जोगबनी नगर परिषद वार्ड 24,26,27 एवं 28 के आमजन के शादी विवाह एवं अन्य कार्यक्रम हेतु बथनाहा के एनएच 527 से सटे भूमि पर नगर परिषद मद से विवाह भवन निर्माण की मांग की।
फारबिसगंज विधानसभा के अम्हारा पंचायत सहित अन्य पंचायत में किसी खास व्यक्ति के परिजनों द्वारा सरकारी भूमि के बंदोबस्ती किए जाने का मामला को विधायक ने उठाते हुए उसे रद्द करने की मांग सदन में रखी।जिस पर मंत्री संजय सरावगी ने लिखित उत्तर देते हुए कार्रवाई की प्रक्रिया होने की जानकारी दी।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
