
गुवाहाटी, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । असम में मंगलवार को दिवंगत गायक जुबिन गर्ग के प्रशंसकों ने उनकी पहली जयंती पर नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी। यह उनका 53वां जन्मदिन है। राज्य में उनकी यादें, उनकी आवाज और उनके गीतों की गूंज साफ सुनाई दी।
सोनापुर स्थित जुबिन क्षेत्र और काहिलिपारा स्थित उनके आवास पर सोमवार देर रात से ही भारी भीड़ उमड़ने लगी। प्रशंसकों ने उनकी स्मृति में गीत गाए, प्रार्थनाएं कीं और नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी। कई प्रशंसक उनके गीत गाकर उन्हें याद कर रहे थे। दोनों स्थानों पर हजारों की संख्या में लोग जुटे और पूरे दिन माहौल भावुक बना रहा।
काहिलिपारा स्थित आवास पर उनकी पत्नी गरिमा सैकिया ने भावुक होकर केक काटा और उन्हें श्रद्धांजलि दी। आज उनके आवास पर जुबिन गर्ग की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, ताकि उनकी याद हमेशा अमर रह सके। इसके अलावा, सोनापुर के जुबिन क्षेत्र में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां बड़ी संख्या में लोग उनके संगीत और जीवन को याद करने पहुंचे।
————–
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश