HimachalPradesh

आश्विन अष्टमी पर प्रसिद्ध सिद्धपीठ माता कालीस्थान नाहन में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

मंदिर कालीस्थान में दर्शनों हेतु कतारबद्ध श्रद्धालु

नाहन, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शरद नवरात्रि में देश भर में श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है और सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के प्रसिद्ध सिद्धपीठ माता कालीस्थान मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है और लोग कतारबद्ध होकर माता के दर्शन कर रहे हैं। मंदिर परिसर में भक्तों के लिए सुरक्षा के पुख्ताप्रबन्ध किये गए हैं।

मंदिर कमेटी के महा सचिव देविन्दर अग्रवाल ने बतायाकि अष्टमी को लेकर विशेष रूप से मन्दिर को सजाया गया है।इसके इलावा श्रद्धालुओं के लिये भी विशेष प्रबंध किये गए हैं। इसके इलावा मन्दिर में मुख्य मंदिर में चांदी का कार्य भी चला हुआ है और दीवाली तक यह काम पूरा हो जाएगा। मंदिर कालीस्थान में माता काली हरियाणा के लोगो को कुलदेवी भी हैं जिसके चलते बड़ी संख्या में हरियाणा से श्रद्धालु यहां माथा टेकने पहुंचते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top