CRIME

पश्चिमी उप्र के नामचीन अपराधी आसिफ उर्फ टिड्डा और दीनू मुठभेड़ में ढेर

मुठभेड़ में मारे गए पश्चिमी उप्र के नामचीन अपराधी मेरठ निवासी आसिफ उर्फ टिड्डा और उसका साथी दीनू का फाइल फोटो व इनके पास से बरामद कार।

मुठभेड़ में मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल की जैकेट में गोली लगी

मुरादाबाद, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । पश्चिमी उत्तर प्रदेश का नामचीन अपराधी आसिफ उर्फ टिड्डा और उसका साथी दीनू सोमवार रात्रि मुरादाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र में एसटीएफ मेरठ और मुरादाबाद पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में मारे गए। मेरठ निवासी दोनों अपराधियों पर मुरादाबाद पुलिस ने क्रमशः 1 लाख और 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। मुठभेड़ में मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल की जैकेट में गोली लगी है। दो आरोपितों के पास से मुठभेड़ के बाद एक स्विफ्ट कार, कार्बाइन, तीन पिस्टल, भारी मात्रा में जिन्दा कारतूस बरामद हुए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ और मुरादाबाद पुलिस ने सोमवार रात्रि मुरादाबाद जनपद के थाना भोजपुर क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर एक स्विफ्ट कार को रोकने का इशारा किया। जिसके बाद आरोपितों ने कार धीमी कर पुलिस व एसटीएफ पर गोली चलानी शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस व एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में कार में बैठे दोनों आरोपित गोली लगने से घायल हो गए। घायल हालत में पकड़े गए दोनों अपराधियों को अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इन आरोपितों की शिनाख्त मेरठ के थाना ब्रहमपुरी के रसीद नगर निवासी आसिफ उर्फ टिडडा पुत्र शमशाद व मेरठ के थाना सरुरपुर क्षेत्र के ग्राम खिवाई निवासी दीनु पुत्र चन्नु उर्फ इलियास के रूप में हुईं।

आसिफ उर्फ टिडडा पुत्र शमशाद पर हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी, अपहरण और अवैध कब्जे जैसे 65 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं। वह मूल रूप से गाजियाबाद के कलछीना गांव का रहने वाला था और बचपन से ही आपराधिक प्रवृत्ति का रहा। आठवीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद उसने गैंग बनाकर मेरठ, अलीगढ़, बुलंदशहर, मुरादाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा में लूट व डकैती की वारदातों को अंजाम दिया। वर्ष 2013 में उसे ब्रह्मपुरी थाने में हिस्ट्रीशीटर घोषित किया गया था। वहीं मेरठ के थाना सरुरपुर क्षेत्र के ग्राम खिवाई निवासी दीनु पुत्र चन्नु उर्फ इलियास पर हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी, अपहरण और अवैध कब्जे के करीब 25 मुकदमें उप्र के विभिन्न जनपदों में दर्ज हैं। आसिफ उर्फ टिड्डा पर जनपद मुरादाबाद से 1 लाख और दीनू निवासी मेरठ जिसपर मुरादाबाद से 50 हजार रू का इनाम घोषित कर रखा था।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल