Uttar Pradesh

चर्चित एएसपी अनुज चौधरी ने किया पदभार ग्रहण, कहा पीड़ितों को न्याय दिलाना प्राथमिकता

एएसपी देहात अनुज चौधरी

फिरोजाबाद, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । नवरात्र के प्रथम दिन सोमवार को एएसपी ग्रामीण के पद पर चर्चित पीपीएस अधिकारी अनुज चौधरी ने सोमवार को विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया।

पदभार ग्रहण करने के बाद नवांगतुक अपर पुलिस अधीक्षक देहात अनुज चौधरी ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखना है तथा पीड़ितों को न्याय दिलाना है। इसके साथ ही कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, साथ ही स्पष्ट किया कि अपराध और अपराधियों को किसी भी स्थिति में नहीं बख्शा जाएगा।

गौरतलब है कि इससे पूर्व एएसपी अनुज चौधरी संभल में तैनाती के दौरान अपनी कार्यशैली को लेकर काफी चर्चा में रहे। यही कारण है कि उनकी तैनाती जनपद वासियों के लिए चर्चा का विषय रही।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top