WORLD

मशहूर अभिनेता टेरेंस स्टैम्प का 87 वर्ष की आयु में निधन, ‘सुपरमैन’ फिल्मों के निभाई खलनायक जनरल जॉड की भूमिका

ब्रिटिश अभिनेता टेरेंस स्टैम्प

लंदन, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । ब्रिटिश अभिनेता टेरेंस स्टैम्प, जिन्होंने हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों “सुपरमैन” और “सुपरमैन II” में खलनायक जनरल जॉड की भूमिका निभाकर दुनिया भर में पहचान बनाई थी, का रविवार को 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके परिवार ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

परिवार की ओर से कहा गया, “उन्होंने एक असाधारण रचनात्मक विरासत छोड़ी है, जो आने वाले वर्षों तक लोगों को प्रेरित करती रहेगी। इस दुखद समय में हम निजता की अपेक्षा करते हैं।”

शुरुआती जीवन और करियर

1938 में लंदन के ईस्ट एंड में जन्मे स्टैम्प एक टगबोट चालक के बेटे थे। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान उन्होंने लंदन की बमबारी झेली। पढ़ाई छोड़ने के बाद उन्होंने विज्ञापन के क्षेत्र में काम किया, इसके बाद नाट्य विद्यालय में एडमिशन पाया और अभिनय की ओर कदम बढ़ाया।

1960 के दशक में अपनी अदाकारी और आकर्षक व्यक्तित्व के कारण वह ब्रिटेन के सबसे चर्चित सितारों में शामिल हुए। अभिनेत्री जूली क्रिस्टी के साथ उनकी जोड़ी उस दौर की सबसे ग्लैमरस जोड़ियों में गिनी जाती थी। उन्होंने मॉडल जीन श्रिम्पटन को भी डेट किया और मशहूर फोटोग्राफर डेविड बेली के म्यूज बने।

फिल्मी सफर

स्टैम्प ने इटली के दिग्गज निर्देशकों के साथ भी काम किया, जिनमें फेडेरिको फेलिनी शामिल थे। 1968 की “थियोरम” और 1971 की “ए सीजन इन हेल” में उनके अभिनय की सराहना हुई।

हालांकि, असली वैश्विक पहचान उन्हें 1978 और 1980 की “सुपरमैन” फिल्मों में जनरल जॉड की भूमिका से मिली। बाद में उन्होंने “द एडवेंचर्स ऑफ प्रिसिला, क्वीन ऑफ द डेज़र्ट” (1994) में एक ट्रांसजेंडर महिला की भूमिका निभाकर प्रशंसा अर्जित की।

वह टॉम क्रूज के साथ “वैल्किरी” (2008) और मैट डेमन के साथ “द एडजस्टमेंट ब्यूरो” (2011) में भी नजर आए। इसके अलावा टिम बर्टन सहित कई मशहूर निर्देशकों के साथ भी उन्होंने काम किया।

अपने करियर में ऑस्कर नामांकन पाने वाले स्टैम्प ने अभिनय के साथ-साथ लेखन में भी योगदान दिया। अपने अभिनय कौशल और विशिष्ट व्यक्तित्व के कारण वे सिनेमा जगत में एक अमिट छाप छोड़ गए।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top