Uttrakhand

आठ महीनों से लापता बेटे की तलाश में भटक रहा परिवार

लापता युवक

हरिद्वार, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । लक्सर के खानपुर थाना क्षेत्र के गिद्धावाली गांव का एक परिवार पिछले आठ महीनों से अपने लापता बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहा है। 18 वर्षीय हरीश नाम का युवक 3 फरवरी को रायसी स्थित अपनी दुकान के लिए घर से निकला था, लेकिन न तो वह दुकान पहुंचा और न ही घर लौटा। परिजनों ने उसी दिन खानपुर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी, लेकिन अब आठ महीने बीत जाने के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं लग सका है।

परिवार का कहना है कि वे पुलिस के चक्कर लगाकर थक चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। पीडि़त पिता प्रमोद, मां सुनीता, बहन मीनाक्षी और चाचा सभी लापता बेटे को ढूंढने की उम्मीद में आस लगाए बैठे हैं। मां सुनीता का कहना है कि हर सुबह उम्मीद करती हूं कि मेरा बेटा दरवाजे पर आ जाएगा, लेकिन हर शाम यह उम्मीद टूट जाती है।

परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने शुरुआती दौर में कोई गंभीरता नहीं दिखाई, जिसके चलते अब तक हरीश का कुछ पता नहीं चला है। उन्होंने कहा कि अब वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से न्याय और ठोस कार्रवाई की मांग करेंगे।

इस पूरे मामले में जब लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी नताशा सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले को अब गुमशुदगी से अपहरण में परिवर्तित कर दिया गया है। पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है। युवक को रायसी और बिजनौर जिले में सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था, जिसके आधार पर कई स्थानों पर तलाश जारी है। सीओ ने बताया कि पुलिस हर संभव दिशा में जांच कर रही है ताकि युवक को जल्द से जल्द सुरक्षित बरामद किया जा सके।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top