West Bengal

नवजात के शव के साथ परिजनों का अस्पताल में हंगामा

हरिश्चंद्रपुर ग्रामीण अस्पताल

मालदा, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के हरिश्चंद्रपुर में एक नवजात की मौत को लेकर सोमवार तनाव फैल गया है। परिजन मृत नवजात का शव के साथ अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन पर बैठ गए।

मिली जानकारी के अनुसार, मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर के सुल्तान नगर निवासी रेशमा खातून को प्रसव पीड़ा के कारण 16 तारीख को हरिश्चंद्रपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे प्रसव में दिक्कत हो रही थी। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से प्रसूता को रेफर करने का अनुरोध किया। अस्पताल प्रशासन ने कथित तौर पर रेफर करने में काफी देर की। आखिरकार, जब परिजन प्रसूता को चांचल सदर इलाके के एक निजी अस्पताल ले गए, तो वहां सीजर ऑपरेशन के बाद गर्भवती महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया।

नर्सिंग होम प्रशासन ने दावा किया कि हरिश्चंद्रपुर ग्रामीण अस्पताल में इलाज के दौरान नवजात की गर्भ में ही मौत हो गई थी। इसके बाद परिजन नवजात का शव एक डिब्बे में भरकर अस्पताल के सामने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करने लगे जिससे अस्पताल परिसर में तनाव फैल गया। सूचना पर हरिश्चंद्रपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top