Haryana

सिरसा:गुरसेवक हत्याकांड में परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

पत्रकारों से बातचीत करते मृतक गुरसेवक के परिजन।

सिरसा, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिरसा जिला के गांव मसीता में अप्रैल माह में हुए गुरसेवक हत्याकांड के मामले में मृतक की बहन सतबीर कौर ने पुलिस की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि पुलिस इस मामले के मुख्य आरोपी संजय कटारिया को गिरफ्तार करने की बजाय उसे बचाने में लगी हुई है। बार-बार उसके डबवाली व आसपास के क्षेत्रों में होने की पुलिस को पुख्ता सूचना दी गई, लेकिन पुलिस ने पहले ही उसे सूचना देकर भगा दिया, जिससे यह स्पष्ट है कि पुलिस आरोपी को पकडऩे की बजाय उसे संरक्षण दे रही है।

सतबीर कौर ने शनिवार को सिरसा में मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि मंगलवार को वे डीजीपी हरियाणा से मुलाकात करेंगी। उन्हें डीजीपी पर पूरा भरोसा है कि वे उन्हें न्याय दिलाएंगे। अगर इसके बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो उन्हें मजबूरन डीजीपी कार्यालय के बाहर धरना देना पड़ेगा।

इस मौके पर क्रप्शन फ्री इंडिया से जसकौर सिंह ने कहा कि डबवाली पुलिस का पूरा महकमा आरोपी संजय कटारिया को पकडऩे की बजाय उसे संरक्षण देकर किसी और अमूल्य जिंदगी की बलि का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में शुरू से ही पुलिस की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में रही है। पुलिस कार्रवाई की बजाय उल्टा पीडि़त परिवार को ही बार-बार दबाव बनाकर चुप करवाने का काम कर रही है। मृतक गुरसेवक के परिजन गुरप्रीत सिंह बराड़ ने बताया कि पुलिस बार-बार पूछने पर संजय कटारिया के गायब होने का बहाना बनाकर अपना पल्ला झाड़ रही है। उसने बताया कि बीते शुक्रवार को संजय कटारिया मुक्तसर पंजाब में गया था, जिस बाबत पुलिस को पुख्ता सूचना दी गई, लेकिन पुलिस ने पहले ही उसे सूचना देकर वहां से भगा दिया, जोकि पुलिस की कार्यप्रणाली को साफ दर्शा रहा है।

पुलिस से बचने के लिए लगवाने पड़े घर के बाहर कैमरे

पीडि़ता सतबीर कौर, राजिंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि लोग चोरों से बचने के लिए अपने घरों के आसपास कैमरे लगाते हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि उन्हें पुलिस से बचने के लिए दोनों परिवारों को अपने घरों के बाहर कैमरे लगवाने पड़े। क्योंकि पुलिस बार-बार आकर उन्हें ही प्रताडि़त करने में लगी हुई है। हमें संजय कटारिया से ज्यादा पुलिस का भय सता रहा है कि वो परिवार का कोई नुकसान न करवा दे।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top