Haryana

पानीपत में छात्र के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर परिजनों ने किया प्रदर्शन

छात्र के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करते परिजन

पानीपत, 28 जून (Udaipur Kiran) । पानीपत उझा रोड की साईं कॉलोनी में गुरुवार रात रंजिश के चलते 12वीं पास छात्र की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजन शनिवार को चांदनीबाग थाना पहुंचे। पुलिस से उचित आश्वासन न मिलने पर उन्होंने लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। उसके बाद वे डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स से मुलाकात में लोगों ने कहा कि वारदात के बाद से पूरा परिवार दहशत में है। आरोपियों से उन्हें जान का खतरा बना हुआ है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करे। डीएसपी ने परिवार वालों को जल्द ही गिरफ्तार किए जाने का आश्वासन दिया है।

परिजनों ने डीएसपी को बताया कि दम तोड़ने से पहले छात्र कन्हैया ने कॉलोनी के ही जिम संचालक चीनू को फोन कर बताया था कि हर्ष और उसका भाई उसे पीट रहे हैं। चीनू मौके पर पहुंचा तो कन्हैया हमलावरों के घर के बाहर खून से लथपथ, अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उझा रोड साईं कॉलोनी निवासी मृतक के पिता ने बताया कि एक साल पहले कन्हैया का कॉलोनी के ही हर्ष नामक युवक से झगड़ा हुआ था। तभी से हर्ष रंजिश मानने लगा था। गुरुवार शाम बेटा घर से निकला था। रात करीब साढ़े नौ बजे हर्ष ने अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर बेटे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।डीएसपी सतीश वत्स ने कहा कि पुलिस की टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top