जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा शुरू, 18 जुलाई तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम
लखनऊ, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश में जनसंख्या स्थिरता अभियान शुरू हो चुका है। 18 जुलाई तक चलने वाले इस विशेष पखवाड़े का उद्देश्य परिवार नियोजन के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना, जागरूकता बढ़ाना और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करना है। इस वर्ष की थीम है – “माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”।
इस पखवाड़े के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क परिवार नियोजन सेवाएं एवं परामर्श, नवविवाहित एवं युवा दंपति को शगुन किट और परिवार नियोजन के विकल्पों की जानकारी, आशा कार्यकर्ता और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी, सारथी वाहन द्वारा जनजागरूकता एवं सास-बेटा-बहु सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवेल ने सभी डीएम व सीएमओ को सफल आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्रों पर विभिन्न अस्थायी एवं स्थायी गर्भनिरोधक साधनों की निःशुल्क उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है।
मिशन निदेशक के अनुसार, परिवार नियोजन केवल जनसंख्या नियंत्रण नहीं, बल्कि महिलाओं की सेहत, बच्चों के पोषण और पूरे परिवार के भविष्य की नींव है। इस अभियान के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सेवाएं लोगों तक पहुंचें और हर दंपति को सही विकल्प मिले।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के महाप्रबंधक डॉ सूर्यान्शु ओझा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि योग्य दंपति तक सही समय पर जानकारी और सेवाएं पहुँचें जिसे इस अभियान के माध्यम से सुनिश्चित किया जा रहा है। इस दौरान प्रत्येक जिले में लक्ष्य आधारित शिविर लगाए जाएंगे जहां प्रशिक्षित कर्मी और गुणवत्तापरक सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
