
जोधपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के एम्स चिकित्सालय में कार्यरत जूनियर रेजीडेंट के साथ हाथपाई और मारपीट किए जाने का प्रकरण सामने आया है। आरोपित डॉक्टर से उलझा और मारपीट करने के साथ जूनियर रेजीडेंट को थप्पड़ जड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मरीज के परिजन को शांतिभंग में गिरफ्तार किए जाने के साथ उसके खिलाफ राजकार्य में बाधा उत्पन्न किए जाने का प्रकरण दर्ज किया है।
बासनी थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि नागौर जिले के कुचेरा स्थित करमसोत का रहने वाला धनराज पुत्र चंपालाल अपने बच्चें के इलाज के लिए एम्स चिकित्सालय आया था। रात में वह एक्सरे की लाइन में खड़ा था और काफी देर तक नंबर नहीं आने पर वह बीच में घुसने का प्रयास करने लगा था, साथ ही वहां ड्यूटी पर कार्यरत जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर निखिल से उलझने लगा और मारपीट पर उतारू हो गया। जूनियर रेजीडेंट का आरोप है कि मरीज के परिजन ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। थानाधिकरी दवे ने बताया कि आरोपित के खिलाफ जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर निखिल ने राजकार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट दी है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच एएसआइ धन्नाराम की तरफ से की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
