
-मृतक अनिकेत की गाड़ी भी गायब
जींद, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । सफीदों से तीन दिन पहले दोस्त के बच्चों को कार सेे दिल्ली छोडने गए व्यक्ति का शव सोमवार को गांव रजाना कलां के निकट माइनर से गड़ी सड़ी हालात में बरामद हुआ है। मृतक की गाड़ी भी गायब है। परिजनों ने चालक की मौत पर संदेह जताया है और अनहोनी घटना का शिकार बताया है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सफीदों के आदर्श कालोनी निवासी अनिकेत (25) गत आठ अगस्त को अपने दोस्त के बच्चों को दिल्ली छोड़ने के लिए गया था। जिसके बाद वह घर वापस नहीं लोटा। नौ अगस्त की मध्य रात्रि परिजनों की अनिकेत से अंतिम बार बातचीत हुई थी, जिसने सुबह दो बजे तक घर पहुंचने की बात कही थी। बावजूद इसके वह घर नहीं लौटा। सोमवार को अनिकेत की डेड बॉडी गांव रजाना कलां माइनर से बरामद हुई है। शव माइनर में पड़ी रस्सी में अटका हुआ था। घटना की सूचना पाकर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल पहुंचाया। मृतक की जेब से मिले मोबाइल फोन के आधार पर मृतक की पहचान संभव हो पाई। मृतक के ताऊ विनोद ने बताया कि अनिकेत की गाड़ी का कोई सुराग नहीं लगा है। जब उन्होंने आठ अगस्त देर शाम को अनिकेत से बातचीत की तो उसकी लोकेशन पानीपत थी। नौ अगस्त अल सुबह की जब लोकेशन ली गई तो वह गांव अंटा टावर की मिली। विनोद ने संदेह जताया कि उसका भतीजा किसी अनहोनी घटना का शिकार हुआ है। उसने गाड़ी लूट की आशंका भी जताई। पिल्लूखेड़ा थाना के जांच अधिकारी संजय ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी सामने आएगा, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
