रोहतक के गांव भैणी महाराजपुर में हुआ किलर का अंतिम संस्कार, पुलिस बल तैनात
बागपत पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया था साइको किलर संदीप, आरोपी के खिलाफ थे 17 मामले दर्ज
रोहतक, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । एसटीएफ और बागपत पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए संदीप लोहार के परिजनों ने मुठभेड़ पर सवाल उठाए हैं, मृतक की पत्नी का आरोप है कि पुलिस ने संदीप को खेतों में ले जाकर उसकी हत्या की है। उसने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। पुलिस की मौजूदगी में संदीप का अंतिम संस्कार किया गया, इस दौरान अतिरिक्त पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया।
यूपी के बागपत में एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान मारे गए गांव भैणी महाराजपुर निवासी साइको किलर संदीप लोहार का शव बीती रात उसके गांव पहुंचा। मंगलवार सुबह पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया गया, इस दौरान मृतक की पत्नी ज्योति ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाएं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस के आला अधिकारियों को पत्र लिखकर जांच की मांग की है।
मृतक की पत्नी का आरोप है कि पुलिस ने उसके पति की हत्या की है। दरअसल रविवार रात को बागपत में पुलिस और साइको किलर संदीप के बीच मुठभेड़ हो गई थी। इस दौरान गोली लगने से एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया था और तीन गोली लगने के चलते संदीप की भी मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि संदीप के खिलाफ लूट, हत्या सहित करीब 17 मामले दर्ज थे और यूपी पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था। परिजनों का कहना है कि मामले की जांच के लिए वह मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
