West Bengal

सॉल्टलेक डिलीवरी बॉय मौत मामले में परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

crime

कोलकाता, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । सॉल्टलेक में बुधवार शाम हुए सड़क हादसे में डिलीवरी बॉय राहुल मंडल की दर्दनाक मौत के मामले में परिजनों ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हादसे के बाद भी कार चालक को 12 घंटे से ज्यादा समय तक गिरफ्तार नहीं किया गया, जबकि वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर पुलिस के पास मौजूद था।

परिजनों ने गुरुवार को प्रशासन के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए आरोप लगाया कि शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने जाने पर उन्हें भीतर नहीं जाने दिया गया और वहां से भगा दिया गया। उनका कहना है कि पुलिस ने खुद ही शिकायत लिखकर परिवार के एक अशिक्षित सदस्य से हस्ताक्षर करा लिए। परिवार का यह भी आरोप है कि हादसे की सूचना मिलने के बावजूद पुलिस और दमकल विभाग देरी से मौके पर पहुंचे और बारिश के बावजूद दुर्घटनास्थल को ठीक से सुरक्षित नहीं किया गया।

पुलिस के अनुसार, मामले में गैर इरादतन हत्या और पुलिसकर्मियों पर हमले की धाराओं में केस दर्ज किया गया है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। जांच जारी है और फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल से नमूने संग्रह करेगी।

उल्लेखनीय है कि बुधवार शाम सॉल्टलेक के न्यू ब्रिज इलाके में एक निजी कार ने कई वाहनों को टक्कर मारने के बाद राहुल मंडल की बाइक को पीछे से टक्कर मारी। बाइक में आग लगने से राहुल मौके पर ही जलकर मर गए। वह बासंती इलाके के रहने वाले थे और फूड डिलीवरी का काम करते थे।

हादसे के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया। गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद हालात काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिस ने राहुल को बचाने की कोई गंभीर कोशिश नहीं की और स्थानीय लोगों ने ही कार सवारों को वाहन से बाहर निकाला।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top