CRIME

सड़क किनारे मिला अधेड़ का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

परिजनों से वार्ता करते कोतवाली प्रभारी
मौके पर मौजूद सीओ और इंस्पेक्टर मोहनगंज
साक्ष संकलन करती हुई फॉरेंसिक टीम

अमेठी, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के माेहनगंज काेतवाली क्षेत्र में शनिवार काे एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

सीओ तिलोई दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक की पहचान घिसई गांव निवासी चंद्रभान (40) के रूप में हुई है। परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि मृृतक शुक्रवार को लकड़ी काटने के लिए घर से निकले थे। देर शाम तक घर वापस न लौटे थे। परिजनों ने आसपास के इलाकों में खोजबीन की, लेकिन रात भर उनका कोई पता नहीं चला। शनिवार को ग्रामीणों ने सड़क किनारे उनका शव पड़ा देखा और सूचना परिजनों और पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची शंकरगंज चौकी के साथ-साथ मोहनगंज कोतवाली पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। माैके पर फॉरेंसिक काे बुलाकर साक्ष्य संकलन किया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की साइकिल भी उसके शव के पास बरामद हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। इस मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top