Madhya Pradesh

मंदसौर : कार की टक्कर से व्यापारी की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम

मामला - तेज रफ्तार कार की टक्कर  से व्यापारी की मौत का

मंदसौर, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । एक दिन पहले मंडी व्यवसायी दीपक जैन को कलेक्टोरेट रोड पर लापरवाही पूर्वक चार पहिया वाहन चालक डॉक्टर ऋषिन पंड्या ने टक्कर मार दी। जिससे दीपक जैन की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखा गया। इस मामले में आज शव यात्रा को रोककर सडक पर चक्काजाम किया गया। सकल जैन समाज सहित अन्य लोगों ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की गई। एएसपी गौतम सोलंकी ने विधि सम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया।

दीपक जैन की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बीपीएल चौराहा पर पहुंचते ही शवयात्रा को रोककर लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम किया। इसके बाद एएसपी गौतम सोलंकी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। लोगों ने आरोपी चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। लोगों ने यहां एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें कहा गया कि मामले में टक्कर मारने वाले कार चालक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए और कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए ताकि अन्य कोई भी इस प्रकार का कृत्य करने से पहले सौ बार सोचे। स्व. दीपक जैन के परिवार में माता, पिता, पली व दो पुत्र है जिनके उपर से पिता का साया उठ चुका है।

परिवार की समस्त जिम्मेदारी भी दीपक पर ही थी, ऐसे में दीपक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है। दीपक जैन एक जिम्मेदार नागरिक थे। गुरूवार को भी वे अपने ईवी गाडी से नियमों का पालन करते हुए सयमित गति से चल रहे थे, लेकिन कार चालक द्वारा अनियंत्रित लापरवाहीपूर्वक कार चलाते हुए दीपक जैन को पीछे से टक्कर मार दी। सकल जैन समाज मंदसौर मांग करता है कि उक्त कार चालक पर भर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जायें। कुछ माह पूर्व तायडी नगर थाने के पास भी ऐसा ही घटनाक्रम हुआ था जिसमें भी कार चालक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था। ऐसे में इस मामले में भी गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाकर पीड़ित परिवार की न्याय दिलाया जाये।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top