
उरई, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) कोंच कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आजाद नगर में एक घर में शुक्रवार व शनिवार की मध्यरात्रि लाखों रुपए के जेवरात और दस हजार कैश की चोरी हो गई। चोर घर में घुसकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। परिजनों को शनिवार की सुबह जागने पर चोरी का पता चला। चोरी की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अजीत कुमार सिंह मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है और चोरों की तलाश जारी है। गृहस्वामी मुनसा देवी ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। चोरी की घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
